मिल एरिया थाना अध्यक्ष ने राही क्षेत्र में ज़रूरतमंदों तक पहुंचाए खाने के पैकेट

खाकी ही बनी सहारा

मुसीबत और आफत के समय पल-पल जनता के साथ खड़ी नजर आ रही है खाकी

मिल एरिया/राही/रायबरेली- मुसीबत और आफत का समय है देश को लॉक डाउन कर दिया गया है। ऐसे समय में प्रधानमंत्री लगातार अपील कर रहे हैं घरों से ना निकले सरकारें यथा संभव मदद पहुंचाएगी। सबसे पहले यह फर्ज निभाते हुए तो खाकी ही नजर आ रही है शांति व्यवस्था के साथ-साथ लॉ एंड आर्डर को भी बनाए रखना है उसी के साथ चिंता इस बात की भी है कि लोग भूखे ना सो जाएं। इसी चिंता के साथ और जरूरत को समझते हुए मिल एरिया थाना अध्यक्ष राकेश सिंह व एसआई मृत्युंजय बहादुर ने अपने खर्च से खाने के 100 पैकेट तैयार कराकर राही क्षेत्र में बांटने पहुंचे तो जिसने भी देखा उसने सराहा। जरूरतमंद पास आते गए और वह लंच पैकेट देते गए जरूरतमंद खुश नजर आ रहे थे। ऐसे समय में सिर्फ खाकी को ही देखा जा रहा है या फिर जनता सामने निकल कर आ रही है और अपना फर्ज अदा कर रही है। पुलिस का यह रूप देखते ही बनता है न जाने लोग कौन-कौन सी बातें अपने ख्याली दिमाग में पुलिस के प्रति रखते हैं लेकिन आफत और मुसीबत के समय में यही पुलिस उनके लिए वरदान साबित हो रही है।

मिल एरिया थाना अध्यक्ष राकेश सिंह द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है उसके साथ मानवता से भी भरा हुआ है।जिम्मेदारी का बखूबी से जो निर्वाहन किया जा रहा है वह खाकी की तस्वीरें देखते ही बनती हैं। जनमानस की चिंता खाकी को किस कदर है यह भी खुलकर सामने आ गई। लॉक डाउन का छठवां दिन है लोगों की जरूरतें भी बढ़ती जा रही है उनको पूरा करने के लिए जिस तरह से लोग हाथ बढ़ा रहे हैं वह तारीफ के काबिल है। खासकर खाकी जो हर मायने में आगे है। पुलिस के ऐसे अफसर पुलिस विभाग का कद तो बड़ा ही रहे हैं साथ में पुलिसिंग का नया संदेश भी दे रहे हैं।

दुर्गेश सिंह चौहान

contact or whatapp@9455511560

Click