RAEBARELI DESK- आप अगर 18 साल की हो गई हैं। और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं हैं तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आपकी सुविधा के लिए परिवाहन विभाग लाया है मिशन शक्ति फेज़ 5के तहत आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का मौका। 3 अक्टूबर को दतौलीं हरचन्दपुर स्थित परिवाहन विभाग कार्यालय पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लर्नर डीएल बनवाने के लिए शिविर लगाया जा रहा है।
परिवाहन विभाग की ओर से बालिकाओं, महिलाओं के लिए विशेष लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस शिविर लगाया जा रहा है। जहां महिलाएं आसानी से अपना लर्नर लाइसेंस बनवा सकती हैं। इस लाइसेंस को बनवाने के आधार कार्ड व उसमें पंजीकृत मोबाइल नंबर लेकर आना अनिवार्य है। जिन महिलाओं, बालिकाओं के पास लाइसेंस नहीं हैं, वे आसानी से परिवाहन विभाग दतौलीं कार्यालय पर लगने वाले इस शिविर में डीएल बनवा सकती हैं। शिविर में डीएल बनवाने की सुविधा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। शिविर में एक्सपर्ट एवं उनकी टीम लर्नर लाइसेंस बनवाने में मदद करेगी।
डीएल के लिए लाएं ये दस्तावेज
लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए बालिकाओं, महिलाओं को अपना आधार कार्ड लेकर आना होगा। इसके अतिरिक्त आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर पंजीकृत है, उसे साथ लेकर आना होगा। लर्नर डीएल बनवाने की सरकारी फीस 350 रुपये है, जो मौके पर ही जमा करनी होगी।
यह है प्रक्रिया: सहायक संभागीय परिवहन
अधिकारी(पी टीओ), रेहाना बानो ने बताया कि लर्नर लाइसेंस बनवाने के बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जाता है। इसके लिए आवेदक को एक से छह महीने तक की सुविधा मिलती है। इस दौरान आवेदक को संबंधित आरटीओ आकर स्थायी डीएल की प्रक्रियाएं पूरी करनी पड़ेंगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट