ब्लाक प्रमुख ने 2 लाभार्थियों का कराया गृह प्रवेश
लालगंज रायबरेली-सरेनी मंगलवार को ब्लाक प्रमुख ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के एक दर्जन लाभार्थियों को चाबी सौंपी साथ ही 2 लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी कराया ब्लाक प्रमुख विभा सिंह ने।
आज ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के एक दर्जन लाभार्थियों रामरतन राजरानी हलीमा बानो मिथिलेश कुमार सुशीला समेत एक दर्जन पात्रों को आवास की चाबी सौंपी और धूरे मऊ गांव की मंजू व सुधना का ग्रह ग्रह प्रवेश कराया ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की हितैषी है।
सरकारी योजनाओं को बगैर भेदभाव के लाभार्थियों तक पहुंचाया जाता है सरकारी योजनाएं पात्रों के घर तक बगैर बाधा के पहुंच रहे हैं इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार सिंह डॉ अनिल सिंह विष्णु प्रताप सिंह ग्राम प्रधान सरिता देवी आशीष कुमार दुर्गा प्रसाद सतीश कुमार आदि थे।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा


