मुख्यमंत्री योगी के हाथों कई योजनाओं का लोकर्पण

29

मौदहा, हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आज दिन बुधवार सुबह लगभग दस बजे से ग्यारह बजे के बीच लखनऊ स्थित पुलिस महानिदेशक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में यूपी पुलिस की 144 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। जिनमें से हमीरपुर जनपद के आठ थानों में बने आरक्षी आवासीय भवनों एवं विवेचना कक्षों का भी मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया गया।जिसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन बिवाँर थाना परिसर में किया गया।जिसमें राठ कोतवाली परिसर में बने 48 क्षमता वाले आरक्षी आवासी भवन व विवेचना कक्ष एवं मुस्करा ,कुरारा ,मझगवां ,बिवाँर ,जरिया ,
चिकासी व जलालपुर थाना परिसरों में बने 16 क्षमता वाले आवासी हॉस्टलों व विवेचना कक्षों का लोकार्पण किया गया।मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअली लोकार्पण के बाद जिलाधिकारी डॉ0 चंद्रभूषण त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल के द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया।जिलाधिकारी चन्द्रभूषण त्रिपाठी ने कहा कि इन परियोजनाओं से पुलिस की कई समस्याओं का निराकरण हो गया है। लेकिन जिम्मेदारियाँ और चुनौतियाँ और भी बढ़ गईं हैं।कहा कि सभी धर्मों और सम्प्रदायों का सम्मान होना चाहिए ,जातिगत भेदभाव नहीं होना चाहिए।यह सुनिश्चित करना होगा की थानों में आने वाले मामलों का निष्पक्ष रूप से निराकरण होना चाहिए।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी अनूप कुमार अपर पुलिस अधीक्षक ,एसडीएम मौदहा सुरेश कुमार, सीओ मौदहा विवेक कुमार,अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी बीएल वर्मा एवं सभी थानों का पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। रिपोर्ट – एमडी प्रजापति

Click