मूर्ति विसर्जन में जाने वाले वाहनों के लिए दिशा-निर्देश

36

लालगंज, रायबरेली। सरेनी आगामी दुर्गा मूर्ति विसर्जन परंपरागत स्थानों पर होंगे। कोतवाल हरिकेश सिंह ने बताया कि दुर्गा मूर्ति विसर्जन अधिकांश लोग ट्रैक्टर ट्राली लेकर मूर्ति विसर्जन करते हैं।

ट्रैक्टर वही विसर्जन के लिए जाएंगे जिसमे रेडियम प्लेट लगी होगी, ड्राइवर का लाइसेंस होगा व लोग ट्राली के अंदर ही बैठेंगे। ट्राली के बाहर पैर निकालकर बैठने वाली गाड़ी पर चेकिंग के दौरान सख्त कार्यवाही की जाएगी।

गरुड़ वाहिनी की रहेगी चप्पे-चप्पे पर नजर – कोतवाल हरिकेश

उन्होंने बताया कि विसर्जन के दौरान लगातार गरुड़ वाहिनी सभी रोडों पर चेकिंग जारी रखेगी और हर व्यक्ति पर नजर रखी जायेगी। कोतवाल हरिकेश सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि शासन के निर्देशानुसार क्षेत्रवासी चयनित स्थान पर ही मूर्तियों का विसर्जन करें।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click