मुस्करा(हमीरपुर )मूसलाधार बारिश के चलते बिजली आपूर्ति 24 घंटे के लिए ठप हो गई। जिससे कस्बा सहित विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 20 से अधिक गांवों की एक बड़ी आबादी प्रभावित हुई है। सोमवार सुबह लगभग 11 बजे से कस्बा सहित क्षेत्र में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। और लोगों के सामने पेयजल आपूर्ति एक बड़ी समस्या बन गई। वहीं जल संस्थान के कर्मचारी हल्केराम ने बताया कि 24 घंटे से अधिक विद्युत आपूर्ति न मिलने से नलकूप बंद पड़े हैं। जिससे कस्बा में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही। उधर कस्बा विद्युत उपकेंद्र अवर अभियंता चंद्रप्रकाश ने बताया कि मूसलाधार बारिश से विद्युत उपकेंद्र में जल भराव हो गया। जिसके चलते फीडर मशीनें ऑपरेट नहीं हो पा रहीं। और विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। ग्रामीणों ने अवर अभियंता चंद्रप्रकाश के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष मानसून के समय अधिक बारिश होने से विद्युत उपकेंद्र में पानी भर जाता है। इस समस्या से विद्युत विभाग के सभी कर्मचारी भली-भांति अवगत हैं, लेकिन मानसून से पहले इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। और जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। एक्सईएन राठ राजकुमार राव ने बताया विद्युत उपकेंद्र में फीडर मशीनों तक बारिश का पानी भर गया है। जिससे विद्युत आपूर्ति मजबूरन बंद करनी पड़ी है। कहा कि जल निकासी के उपाय किए जा रहे हैं। फीडर मशीनों के यहां पानी घटने पर विद्युत सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।
एमड़ी प्रजापति रिपोर्ट