मौदहा अधिवक्ता संघ आखिर क्यों है तहसील कर्मचारी और अधिकारियों से परेशान पढ़े पूरी खबर

12034

मौदहा हमीरपुर– स्थानीय अधिवक्ता संघ मौदहा तहसील में राजस्व अधिकारियों व कर्मचारी की कार्य प्रणाली को लेकर काफी अरसे से तहसील प्रशासन से परेशान है। अधिवक्ता संघ में सोमवार को उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिला अधिकारी को नौ सूत्रीय मांगे भेज समय रहते मामले का निदान न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
अवगत हो कि स्थानीय अधिवक्ता संघ काफी अरसे से मौदहा तहसील में राजस्व कर्मियों व अधिकारियो पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी तथा मनमाने ढंग से काम करने का आरोप लगता आ रहा है उनका कहना है कि राजस्व विभाग की कार्य प्रणाली से लंबित मुकदमा मामलों का निस्तारण समय से नहीं हो पा रहा है इस समस्या को लेकर अधिवक्ता संघ ने कई बार विरोध प्रदर्शन करते हुए राजस्व विभाग को अपनी कार्य प्रणाली सुधारने की चेतावनी देने के अलावा अधिकारियों से भी शिकायतें कर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कर चुके हैं लेकिन आज तक इस मामले में कुछ होता ना देख सोमवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृज किशोर त्रिवेदी के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता के माध्यम से माल अभिलेखागार से मांग पत्र के बाद भी पत्रावलियां वापस न आने, हदबंदी के वादों में पुरानी लंबित पत्रावलियों की अनदेखी कर गलत प्रभाव में आकर नई पत्रावलियों की हदबंदी कर देना व बटवारों के वादों में अधिकतम तीन तारीखों में कुर्रे मांगे जाने समेत नव सूत्रीय मांगो का ज्ञापन भेज उनके निदान की मांग की है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता हयात भाई, विज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, वसी अहमद, आलोक निगम व विनय तिवारी समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

एमडी प्रजापति रिपोर्ट

12K views
Click