फांसी लगाकर युवक ने समाप्त की जीवन लीला

2481

 

सरेनी रायबरेली-सरेनी में आज सुबह लगभग 11:00 बजे 45 वर्षीय राजकुमार पुत्र मइकू ने घर पर ही रस्सी से फांसी लगाकर की आत्महत्या जिसमें उनकी दरे पर ही मौत हो गई परिजनों ने जब तक देखा ,तो उनकी मौत हो चुकी थी फिर भी परिजनों ने राजकुमार को रस्सी काट कर नीचे उतारा और नजदीकी झाउखेड़ा सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ले गए डॉ ज्ञान ने बताया कि इनकी तो मौत हो चुकी है और साथ ही सरेनी पुलिस को भी इतला कर दिया सरेनी पुलिस की तहरीर पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

2.5K views
Click