यूपी के 25 वाहन डीलरों को बड़ा झटका! एक महीने तक नहीं बेच सकेंगे वाहन,रायबरेली का यह डीलर भी है शामिल

7447

परिवहन आयुक्त ने वाहनों की पंजीकरण प्रक्रिया में लगातार लापरवाही बरतने वाले प्रदेश के 25 वाहन डीलरों के ट्रेड सर्टिफिकेट को निलंबित कर दिया है। यह निलंबन 3 जुलाई तक प्रभावी रहेगा, और इस अवधि में ये डीलर किसी भी प्रकार की वाहन बिक्री नहीं कर सकेंगे।

Friday, 6 Jun 2025 up desk

परिवहन आयुक्त ने वाहनों की पंजीयन प्रक्रिया में लगातार लापरवाही बरत रहे प्रदेश के 25 वाहन डीलरों के ट्रेड सर्टिफिकेट निलम्बित कर दिए हैं। यह निलम्बन फिलहाल तीन जुलाई तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में ये डीलर वाहनों की बिक्री नहीं कर सकेंगे। इन डीलरों में लखनऊ का अरना मेगाकॉर्प प्रा. लि. भी है। इनके अलावा आयुक्त ने 50 डीलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

नोटिस मिलने पर भी सुधार नहीं हुआ

परिवहन आयुक्त ने बताया कि जनवरी से मई तक डीलरों के यहां लंबित पंजीकरण आवेदनों की जांच की गई है। इसमें पाया गया था कि 25 वाहन डीलर लगातार वाहन पंजीयन प्रक्रिया में लापरवाही बरत रहे हैं। परिवहन आयुक्त ने इन डीलरों को 21 अप्रैल और 15 मई को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बाद ही इन वाहन डीलरों ने इसमें लापरवाही बरतना जारी रखा। कोई सुधार नहीं हुआ और डीलरों की ओर से संतोष जनक जवाब भी नहीं दिया गया। इस पर ही इन डीलरों का ट्रेड सर्टिफिकेट तीन जून से तीन जुलाई तक निलम्बित कर दिया गया है। इस अवधि में यह डीलर पंजीकरण आवेदन भी विभागीय पोर्टल वाहन पर अपलोड नहीं कर सकेंगे।

इन डीलरों का सर्टिफिकेट निलम्बित हुआ

लखनऊ का अरना मेगाकॉर्प प्रा. लि., बाराबंकी का बाराबंकी ऑटो सेल्स एंड सर्विस, ब्राइट टू व्हील सेल्स और कल्याण मोटर्स, सीतापुर का नरेंद्र ऑटोमोबाइल्स, अग्रवाल ऑटो सेल्स व बुद्धराम ऑटो, कुशीनगर का गुप्ता ऑटोमोबाइल्स और गुप्ता ऑटो सेल्स, सम्भल का बदर मोटर्स, प्रतापगढ़ का मेसर्स जनता ट्रेडिंग कंपनी, महाराजगंज का शुभम ऑटोमोबाइल्स और चंद्रा सेल्स, रायबरेली का शक्ति ऑटो, जौनपुर का मेसर्स ऑटो व्हील्स, संतकबीरनगर का भारत ऑटो सेल्स, फतेहपुर का श्याम मोटर्स, गाजीपुर का शिवा ऑटो सेल्स, रामपुर का आरएन मोटर्स, औरैया का श्याम मोटर्स, अंबेडकरनगर का जय ऑटो मोबाइल्स, मुरादाबाद का क्रॉस व्हील ऑटो, बस्ती का अपलाइफ सॉल्यूशन, प्रयागराज का सरस्वती मोटर्स और उन्नाव का विशाल मोटर्स।

50 डीलरों को 14 दिन का समय

जिन 50 अन्य डीलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उन्हें 14 दिन का समय दिया गया है। इन्हें चेताया गया है कि नोटिस जारी होने से 14 दिन के भीतर लंबित फाइलों को निस्तारण कर दें। ऐसा न करने पर उनके भी ट्रेड सर्टिफिकेट के निलम्बन की कार्रवाई की जाएगी

संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता सिंह का कहना है कि पंजीकरण प्रक्रिया में लापरवाही, नियमों की अवहेलना, पंजीकरण पुस्तिका समय से उपलब्ध नहीं कराने पर 50 वाहन डीलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसमें से 25 ने अपेक्षित सुधार नहीं किया। जिस पर यह कार्रवाई की गई है।

7.4K views
Click