यूपी में अपराध की “अगस्त क्रांति” – कमल सिंह चौहान

11

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

रायबरेली कांग्रेसी नेता कमल सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध का मीटर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश में न तो बेटियां सुरक्षित है न ही पत्रकार। हर वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है। इसको रोकने के लिए सरकार कोई उचिति कदम उठाती दिख नही रही है।

1 अगस्त से लेकर अब तक यानि 24 दिनों में 100 हत्याओं की घटनाओं को बदमाशों ने दिया अंजाम..
अगस्त की शुरुवात ही 5 हत्या की घटनाओं से हुई थी।

पश्चिमी यूपी से लेकर लखनऊ चलते हुए पूर्वांचल में अपराधियों का बोल बाला।

अभी कल ही एक पत्रकार को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी है पिछले 3 महीने में 3 पत्रकारों की हत्या हुई है इससे समझ आता है कि सरकार जब समाज को आइना दिखाने वाले पत्रकारों की रक्षा नही कर सकती तो समाज के लोगो की क्या रक्षा करेगी ?मैं सरकार से आग्रह करता हु की अपराध को रोकने के लिए कठोरतम कदम उठाये ताकि प्रदेश में लोकतंत्र कायम रह सके वरना एक दिन यह प्रदेश केवल हत्या प्रदेश बनकर रह जायेगा ।सरकार को अब जागने की जरूरत है क्योंकि कोई भी सुरक्षित नही है ।

Click