राकेश कुमार अग्रवाल
रेलवे ने यूपी सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं महामना एक्सप्रेस के संचालन को हरी झंडी दे दी है .
(1). गाडी संख्या 04064/04063 निजामुद्दीन-भुसावल-निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन निजामुद्दीन से दिनांक 09.07.21 से (प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार) अग्रिम सूचना तक किया जायेगा I इसी प्रकार गाडी संख्या 04063 का संचालन भुसावल से दिनांक 11.07.21 से (प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार) अग्रिम सूचना तक किया जायेगा I
(2). गाडी संख्या 04072/04071 नई दिल्ली-पोंडिचेरी- नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन नई दिल्ली से दिनांक 11.07.21 से (प्रत्येक रविवार) अग्रिम सूचना तक किया जायेगा I इसी प्रकार गाडी संख्या 04071 का संचालन पोंडिचेरी से दिनांक 14.07.21 से (प्रत्येक बुधवार) अग्रिम सूचना तक किया जायेगा I
( 3 ) – गाडी संख्या 04314 बरेली-लोक्मान्य तिलक–बरेली एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन बरेली से दिनांक 10.07.21 से (प्रत्येक शनिवार) अग्रिम सूचना तक किया जायेगा I इसी प्रकार गाडी संख्या 04313 का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 12.07.21
( 4 )
1. 02448 हज़रत निजामुद्दीन मानिकपुर प्रतिदिन 30.06.2021 से अगले निर्देश तक
02447 मानिकपुर हज़रत निजामुद्दीन 01.07.2021 से अगले निर्देश तक
( 5 ) – रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं. 01163/01164 भोपाल-खजुराहो महामना सुपरफास्ट विशेष को रीस्टोर करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
गाड़ी सं. 01163/01164 भोपाल-खजुराहो–भोपाल महामना सुपरफास्ट विशेष
संचालन के दिन
भोपाल से : प्रतिदिन , खजुराहो से : प्रतिदिन संचालन की अवधि भोपाल से: 02.07.2021 to से अगले निर्देश तक
खजुराहो से: 02.07.2021 to से अगले निर्देश तक
गाड़ी संरचना 2 एसएलआर/डी + 2 सामान्य + 9 सामान्य चेयर कार+ 1 वातानुकूलित चेयर कार सामान्य
गाड़ी सं. 01163
भोपाल – खजुराहो महामना विशेष स्टेशन
गाड़ी सं. 01164
खजुराहो – भोपाल
महामना विशेष
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
— 06.30 भोपाल 23.00 —
07.08 07.10 विदिशा 21.43 21.45
07.40 07.42 गंज बसौदा 21.15 21.17
08.03 08.05 मंडी बमोरा 20.52 20.54
08.25 08.30 बीना 20.30 20.35
09.20 09.22 ललितपुर 19.23 19.25
10.13 10.15 टीकमगढ़ 18.04 18.06
10.46 10.48 खड़गपुर 17.34 17.36
11.26 11.28 महाराजा छत्रसाल 16.57 16.59
12.55 — खजुराहो — 16.30