यूपी 112 का Hope क्या है ?

10031

आज के दौर के यूपी पुलिस के जवान ना सिर्फ तन मन धन से लोगों की मदद में लगे हैं बल्कि लोगों के मन में उम्मीद की किरण भी जगा रहे हैं, ताकि कोई परेशान ना हो। जल्द ही कोरोना वायरस का खात्मा होगा, यही उम्मीद लोगों के मन में जगाने के लिए यूपी 112 ने एक अनोखा तरीका अपनाया, जिसकी तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर यूपी पुलिस के जवानों ने किस तरह लोगों का मनोबल बढ़ाया…

लखनऊ की है तस्वीर

यूपी 112 के जवान लोगों की मदद को गांव गांव शहर शहर घूम रहे है, ताकि किसी को किसी तरह की दिक्कत ना हो। कई जगह ऐसी वीडियो वायरल हुई हैं, जहां पुलिसकर्मियों ने लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए गाना तक गाया। इसी सिलसिले में लखनऊ में यूपी 112 के जवानों ने पीआरवी की गाड़ियों से मदद से एक सीन क्रिएट किया है, जिसमे ड्राइंग के जरिए HOPE का मतलब अनोखे अंदाज में समझाने की कोशिश की है।

ये है hope का मतलब

उम्मीद का जज्बा दर्शाने के लिए लखनऊ के रूमी गेट का इस्तेमाल किया गया है। गेट के सामने अंग्रेजी का ‘HOPE’ शब्द लिखा गया है। नीचे विस्तार करते हुए अंग्रेजी में चारों अक्षरों का मतलब बताया गया है। ‘H’ से Hold, O से On, P से Pain और E से End का मतलब लिया गया है। अंग्रेजी के चार अक्षरों से मिलकर जो नया शब्द बनता है उसे ‘Hold On Pain Ends’ लिखा गया है। जिससे जिंदगी के संदेश को बखूबी समझा जा सकता है।

10K views
Click