ये क्या इस तहसील में गाली-गलौज व मारपीट का एक दूसरे में लगा आरोप

664

सलोन,रायबरेली।क्वारंटाइन केंद्र में तैनात ग्राम विकास अधिकारी को तहसीलदार राम कुमार शुक्ला द्वारा थप्पड़ जड़ने का आरोप है।वही एडीओ पंचायत और सफाई कर्मचारियों को तहसीलदार पर गाली देने का आरोप भी क्वारंटाइन में मौजूद ग्रामीणों ने लगाया है।घटना के बाद गुस्साये ब्लाक के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करने का एलान कर दिया है।खबर लिखे जाने तक तहसीलदार को हटाने के लिए सभी कर्मचारी ब्लाक पर डटे रहे।हालांकि सूत्रों द्दारा जानकारी मिली है कि तहसीलदार के पक्ष में सत्ता पक्ष से बीडीओ पर काफी दवाव बनाया गया है।जानकारी के मुताबिक सलोन नगर के सिटीजन पब्लिक स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से आये युवको की जिम्मेदारी ब्लाक को दी गई है।बुधवार को देर शाम तहसीलदार राम कुमार शुक्ला क्वारंटाइन केंद्र सिटिजन स्कूल पहुँच गये।आरोप है कि तहसीलदार राम कुमार शुक्ला ने पहुँचते ही ग्राम विकास अधिकारी गोविंद यादव को मामले की जानकारी लेने के बाद थप्पड़ जड़ दिया।वही मौके पर मौजूद एडीओ पंचायत और सफाई कर्मचारी को अपशब्दो का प्रयोग किया।वही मौके पर मौजूद प्रत्क्षयदर्शियों ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार खम्हरिया पूरे कुशल क्वारंटाइन केंद्र में 14 दिन पूरा कर चुके अपने गांव के कुछ लोगो को ले जा रहे थे।तभी उन्हें ले जाने का कारण ग्राम विकास अधिकारी गोविंद से पूछा और संतोष जनक जवाब ना मिल पाने पर तहसीलदार राम कुमार शुक्ला ने थप्पड जड़ दिया।इस सम्बंध में तहसीलदार रामकुमार शुक्ला ने बताया कि उक्त लोग शासन व प्रशासन के विरुद्ध कार्य करने पर आमादा थे।जिसके कारण लोगो को कड़ाई के साथ मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है।वंही खण्ड विकास अधिकारी रिचा सिह ने बताया कि मौके पर हम व एसडीएम साहब मौजूद है।इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी नही है।

अनुज मौर्या/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click