महोबा – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जैतपुर क्षेत्र स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय जैतपुर में एक भव्य और प्रेरणादायक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल तिवारी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति का भी माध्यम है। जब समाज योग को अपनाएगा, तभी एक स्वस्थ और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव हो सकेगा। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं अफरोज खातून, पुष्पा, स्वामी, रमेश, भारत, राज, तथा स्वीटी राजपूत सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने मिलकर योगाभ्यास किया और बच्चों को विभिन्न योगासनों की जानकारी दी।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें प्राथमिक विद्यालय जैतपुर उत्तर की प्रधानाध्यापिका हमीदा बेगम तथा शिक्षिकाएं आभा भदोरिया, नीतू श्रीवास, ओमप्रकाश राजपूत आदि ने भी सक्रिय भागीदारी की, जिससे यह आयोजन एक सामूहिक सहभागिता का उदाहरण बन गया। बच्चों ने सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति जैसे विभिन्न योगाभ्यासों का प्रदर्शन किया। उपस्थित शिक्षकों ने बच्चों को योग के वैज्ञानिक और स्वास्थ्यवर्धक पहलुओं से अवगत कराया। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि वे न सिर्फ स्वयं नियमित योग करेंगे बल्कि समाज में योग के प्रति जागरूकता फैलाएंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। योग दिवस पर यह आयोजन क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।
राकेश अग्रवाल रिपोर्ट