रविंद्र नाथ टैगोर जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

19

महराजगंज रायबरेली , महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य कमल वाजपेयी ने बच्चों को बताया कि रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता के ठाकुर बाड़ी में हुआ था। पिता देवेन्द्रनाथ टैगोर माता शारदा देवी थी। आपकी प्रारम्भिक शिक्षा सेंट जेवियर कालेज तथा बैरिस्टर की शिक्षा लन्दन से हुई। 1883 में मृणालिनी देवी से विवाह हुआ। भाइयों में बड़े भाई सत्येन्द्रनाथ पहले यूरोपीय सिविल सेवा के लिए नियुक्त व्यक्ति थे। भाई द्विजेन्द्रनाथ दार्शनिक ज्योतिरिंद्रनाथ संगीतकार, नाटककार बहन स्वर्ण कुमारी उपन्यासकार थी।

रवीन्द्रनाथ टैगोर जी की “गीताजंलि” जो कि एक कालजयी रचना हुई। 1913 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला। इनकी रचनाएँ चोखेर, बाली, गोरा, काबुलीवाला आदि चर्चित रचनाएँ हैं। गुरूदेव टैगोर की विशेषज्ञता कई क्षेत्रों तक फैली थी। यह कवि, लेखक, नाटककार, संगीतकार, दार्शनिक, समाज सुधारक और चित्रकार थे। टैगोर की रचनाएँ दो देशों का राष्ट्रगान बनी जिसमें “जन, गण, मन” भारत का राष्ट्रगान बना तो”आमार सोनार बाँग्ला” बाँग्लादेश का राष्ट्रगान बना। हमें इनके आदर्शों पर चलकर सुदृढ़ भारत का निर्माण करना है। इस अवसर पर राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, अनिमेष मिश्रा, सुरेन्द्र प्रजापति, आदर्श शुक्ला,अभिषेकराज त्रिपाठी, अलोक यादव, लवलेश सिंह, मंजू सिंह, अमित सिंह, अनुपम सिंह, लक्ष्मी सिंह, साधना सिंह,शालिनी सिंह, ज्योति जायसवाल, ज्योति सिंह, फातिमा, रूचि सिंह, जय सिंह, राधा शुक्ला सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्ट – अशोक यादव एडवोकेट

Click