महोबा , नगर पालिका द्वारा हर वर्ष शहर में पार्किंग का ठेका दिया जाता है, जिसके चलते प्राइवेट बस स्टैंड, रोडवेज, परमानंद चौराहा, हमीरपुर चंगी, राठ चुंगी सहित विभन्न मार्गों के लिए सवारी भरने वाले टेंपो चालकों के अलावा अन्य वाहन चालकों को भी वाहन सड़क किनारे खड़े करने के नाम पर पैसा लिया जाता है, लेकिन ठेकेदार के कर्मचारी निर्धाति रेट से अधिक पैसा वसूल करते हैं, जिसके चलते आए दिन टेंपो चालकों और कर्मचारियों से लड़ाई झगड़ा होता रहता है। बीते दिन रसीद कटवाने की बात कहने पर ठेकेदारों के दबंग कर्मचारियों ने टेंपो चालक की सरेआम सडक पर मारपीट कर दी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद ठेकेदार के हाथ पाव फूल गए हैं।
वही दैनिक अमर भारती वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वही नगर पालिका हर वर्ष पार्किंग का ठेका दस फीसदी बढ़कर दिया जाता है। ठेके की बोली बढ़ जाने के कारण ठेकेदार भी मनमाने तरीके से वसूली करते हैं और एक टेंपो व अन्य वाहनों को रोककर पार्किंग के नाम पर निर्धारित रेट से अधिक पैसा वसूल रहे है। वही टेंपो चालकों की मन तो ठेकेदारों के दबंग कर्मचारियो द्वारा वाहन चालकों से अभद्रता आए दिन की जाती है, वही ठेकेदारों के दबंग कर्मचारी की मनमानी और तानाशाही के वजह से कई बार नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का आज तक निस्तारण नहीं हुआ और ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है।
गौरतलब हो कि महोबा निवासी एक टेंपो ड्राइवर को बीते दिन सुबह जैसे ही टेंपो लेकर घर से निकला और प्राइवेट बस स्टैंड की तरफ पहुंचा, जहां पर पहले से ठेकेदार के कर्मचारी टेंपो देखते ही उसके पास पहुंच गए और रसीद कटवाने का दबाव बनाने लगे। उसने बताया कि वह टेंपो लेकर घर से आया है और बोहनी तक नहीं हुई है। एक घंटे बाद रसीद कटवा ली जाएगी, इस पर वसूली करने वाले लोग आग बबूला हो गए और टेंपो चालक को घसीट कर सरेआम सड़क पर मारपीट करने लगे। वही टेंपो चालकों ने बताया कि आए दिन दबंगों की मनमानी से टेंपो व अन्य वाहन चालक परेशान हैं।
वहीं सूत्रों की माने तो जो ठेका रसीद काटने का जितने रुपए में हर साल होता था उससे काम रुपए में इस वर्ष बगैर टेंडर डाले हुआ है वही नगर पालिका के कुछ कमाओ ठेकेदारों को कर दिया गया है जिससे कमाऊ ठेकेदार अपने दबंग कर्मचारियों को लगाकर आए दिन रिक्शा चालक टेंपो चालकों को मारपीट कर रसीद काटने के नाम पर अवैध वसूली का रूप लेकर काम कर रहे हैं जिसकी चर्चा आम जनमानुष में तेजी से हो रही है और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के ऊपर आम जनमानुष भ्रष्टाचार की उंगली उठाने में गुरुराज नहीं कर रही है अब देखने वाली बात यह होगी की आने वाले समय में नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी ठेकेदारी प्रथा को लगाम लगा पाते हैं या नहीं।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
रसीद कटवाने पर ठेकेदारों के गुर्गे टेंपो चालकों से आए दिन करते हैं मारपीट
4.2K views
Click