रायबरेली –रायबरेली शहर के प्रभुटाउन स्थित राइज़िंग चाइल्ड स्कूल में दशहरा उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रावण दहन रहा। जैसे ही श्री राम की वेशभूषा में अथर्व प्रताप ने अपनी कमान से तीर चलाया वैसे ही रावण धू-धू कर जलने लगा।

विद्यालय के बच्चों ने तालियां बजाकर सभी का अभिवादन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने राम वनवास, सीता हरण आदि विषय पर नाट्य मंचन कर सभी का मन मोह लिया। नौ देवियों की नाट्य प्रस्तुति की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत के इस त्योहार पर सभी को जीवन में नेक बनने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में आराध्या यशवर्धन, समर्थ, तिश्या, आर्यांश, अम्बावीर, अपराजिता, सृष्टि, आदित्यवीर, श्रीनिका, कनक, ईशानवी का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। विद्यालय के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने सभी को नवरात्रि एवं दशहरे की शुभकामनाएँ दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र नाथ हरि सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट