राइजिंग चाइल्ड स्कूल में गाऊन और कैंप के साथ बच्चों का ग्रेजुएशन समारोह सम्पन्न

315

रायबरेली। शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों का ग्रेजुएशन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान वार्षिक परीक्षा फल भी वितरित किए गए। दो चरणों में संपन्न हुए समारोह में गाऊन और कैप पहनकर बच्चों ने खूब धमाल मचाई।

पहले चरण मे प्री- प्राइमरी के बच्चों का ग्रेजुएशन समारोह हुआ, जिसका उद्घाटन अपर जिला जज त्रिपुरारी मिश्रा, प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रथम चरण मे हुए समारोह की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव रहीं। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा बच्चे ही देश की धरोहर हैं,और बच्चों में बहुमुखी विकास के लिए राइजिंग चाइल्ड स्कूल सराहनीय कार्य कर रहा है। द्वितीय चरण मे हुए समारोह की मुख्य अतिथि सदर विधायक अदिति सिंह रहीं।

सदर विधायक अदिति सिंह ने टॉप फाइव बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। विद्यालय की पूर्व छात्रा श्रृजा जायसवाल के द्वारा शिक्षा और समाज के क्षेत्र मे सराहनीय योगदान देने के लिए सम्मानित भी किया गया।

अग्रज,आरवी, यश्वी, अन्वी, युवान, अंशिका, वेदांश, एंजल, विशाल, लान्या, आराध्या, कुशाग्र, सत्यार्थ, शाश्वत, अर्चिशमान, बाघ्मी, अमारिशा, आलिया, रित्विक, वानिया, अदिति, शिवांग आदि बच्चों का प्रदर्शन उत्कृष्ट कोटि का रहा, जिन्हें विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार बच्चों को विविध एक्टिविटी के आधार पर शिक्षित करने के लिए विद्यालय कृत संकल्पित है।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने आए हुए अतिथियों और अभिभावकों को जहां धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं बच्चों को शुभकामनाएं भी दिया। समारोह का संचालन सारा विल्डन और सादिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

ग्रेजुएशन समारोह में एसीजेएम सूर्यभान वर्मा, सिविल जज अनीता सिंह, नगर शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह, डॉ. मनीष चौहान, डॉ. संजीव जायसवाल, डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. विपिन गुप्ता, उमेश सिकारिया, एस. एल. चंदवानी ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र नाथ हरि एवं सभी शिक्षिकाओ का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। 

  • अनुज मौर्य
Anuj Maurya

Click