राजमार्ग सहित अन्य स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में 4 घायल

1504

मौदहा हमीरपुर- राजमार्ग समेत अन्य स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में घायल चार घायलों को लहूलुहान हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने एक घायल की हालत नाजुक देख उसका प्राथमिक उपचार कर उसे मुख्यालय रेफर कर दिया।। कानपुर देहात के ग्राम प्रतापपुर निवासी जीतू 45 वर्ष पुत्र हरिलाल व लक्ष्मीकांत 44 वर्ष पुत्र अनिरुद्ध निवासी नवादा कानपुर देहात कबरई स्थित एक क्रेशर में काम करते हैं। रविवार की रात दोनों बाईक पर अपने गांव जा रहे थे तभी राजमार्ग 34 में ग्राम मकरांव के निकट ब्रेकर में बाईक उछलने से दोनों बाईक सवार सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने जीतू की हालत नाजुक देख उसका प्राथमिक उपचार कर उसे मुख्यालय पर कर दिया। इधर ग्राम भमोरा निवासी अरुण 52 वर्ष पुत्र रामपाल व राम लखन 38 वर्ष पुत्र सियाराम निवासी मकराव अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो अपना ईलाज सरकारी अस्पताल में करा रहे हैं।

एम डी प्रजापति रिपोर्ट

1.5K views
Click