राजेश कुमार सिंह उर्फ विधायक के समर्थन में उतरे गायत्री गंगा परिवार के एमडी प्रज्ञा सिंह और अजय सिंह…..

972

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

मान्धाता चतुर्थ से जिला पंचायत सदस्य के प्रबल दावेदार राजेश कुमार सिंह उर्फ विधायक ने आज क्षेत्र के अकोढिय सहिजन पुर अनेकों गांव का तुफानी दौडा किया। गांव के पटेल, ब्राह्मण बस्ती में घर घर जाकर सभी से आशीर्वाद लिया इस के बाद पनियारी संपर्क के दौरान वहां की जनता का जो सहयोग मिला उससे वे काफी गदगद हुए। तीनों बस्ती के लोग उनके संपर्क अभियान में साथ साथ आत्म विश्वास जगाया। गांव के लोगों का कहना था कि इतने जुझारू कर्मठ, ईमानदार आज तक कोई नहीं आया। राजेश कुमार सिंह ने भी गांव की जनता को आश्वस्त किया कि यह जीत राजेश सिंह के साथ साथ सभी जनता की होगी। एज यह भी कहा कि क्षेत्र में कुछ करके दिखाने की अभिलाषा है जो जनता जनार्दन के आशीर्वाद से पूरा होगा।

972 views
Click