बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के रामनगर ग्राम पंचायत में मंगलवार को विकासखंड के अधिकारियों के साथ महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। प्राथमिक विद्यालय रामनगर से शुरू हुई मतदाता जागरूकता रैली ग्राम पंचायत में विभिन्न स्थानों से गुजरी। इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली के साथ खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्रीनाथ पांडे द्वारा डोर टू डोर ग्रामीणों के घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया और शत-शत मतदान करने की अपील की गई है। मतदाता जागरूकता रैली में शामिल महिलाओं द्वारा लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने से संबंधित नारे भी लगाए गए। मतदाता जागरूकता रैली के दौरान खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी बद्रीनाथ पांडे, पंचायत सचिव कमलेश वर्मा, अंजू वर्मा, ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी, राजाराम वर्मा, सहित ब्लॉक के अन्य अधिकारी शामिल रहे।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
रामनगर में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
5.9K views
Click