रामलला के दर्शन के लिए 19 को प्रस्थान करेगी राम नाम जप पदयात्रा

72
aa-Cover-q0pajl1b3mfi9f53pta1oagks7-20180317010800.Medi (1)

रायबरेली। अयोध्या में स्थित राम जन्म भूमि में भव्य मंदिर बनने के उत्साह में सीताराम आश्रम हनुमन्तपुरम के संत श्रीश्री 108 श्री द्वारिका दास जी के कृपा पात्र राम नारायण दास एवं शिव समाज सेवा उत्थान समिति के अध्यक्ष आशीष शुक्ल की अगुवाई में यात्रा को पूर्ण करने का अटूट संकल्प लिया गया, सीताराम नाम जप पदयात्रा का संकल्प कई वर्ष पूर्व लिया गया था। जो आगामी 19 मार्च 2020 को प्रातः 7 बजे सीताराम आश्रम से प्रस्थान करेगी। जिसमें भारी संख्या में शामिल होने के लिए शिव समाज ने  भक्तगणों से अपील की है। शिव समाज ने अपील करते हुए कहा है कि जो दर्शनार्थी सीताराम नाम जप पदयात्रा में शामिल होना चाहते हैं वह यात्री अपना आधार कार्ड एवं फोटो लेकर यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं। यात्रा के दौरान समस्त यात्रियों को नाश्ता भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था निःशुल्क की गई है। यात्रा में शामिल होकर अपने जीवन को धन्य बनाएं, कुछ क्षण भगवान राम के लिए भी समर्पित करें। शिव समाज सेवा उत्थान समिति के अध्यक्ष आशीष शुक्ला ने बताया कि 22 मार्च  को अखिल भारतीय श्री पंच तेरा भाई त्यागी आश्रम के महंत श्री श्री 1008 श्री परशुराम दास जी के नेतृत्व में सीताराम नाम जप अयोध्या में किया जाएगा। यात्रियों द्वारा अयोध्या में 23 मार्च को श्री राम जन्मभूमि के दर्शन तथा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष श्रीश्री 1008 श्री महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज का भव्य स्वागत किया जाना तय हुआ है। सीताराम आश्रम के सेवक श्रीराम नारायण दास ने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन में  मुख्यमंत्री जी से भी मिलने की उत्कंठ इच्छा व्यक्त की है। समस्त यात्रियों की वापसी साधन से होगी जो  23 मार्च 2020 को रायबरेली पहुंचा दिया जाएगा। इस यात्रा के आयोजन में श्री श्री 108 श्री द्वारिका दास जी महाराज कृपा पात्र, श्री राम नारायण दास, शिव समाज सेवा उत्थान समिति अध्यक्ष के आशीष शुक्ल, शशि शुक्ला, अंशु ,आशीष त्रिवेदी सनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Angad Rahi

Click