पनवाड़ी महोबा – अयोध्या में हो रहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विकासखंड पनवाड़ी के गौरेया धाम छतेसर कोनिया पनवाड़ी मंदिर में राम कथा का किया गया आयोजन जिसमे भगवान राम के भक्तो ने राम के चरित्रार्थ सुन रामधुन में रम गये।ब्रहलीन श्री श्री 1008 गुरु भगवान श्री धर्म मुनी महाराज जी शिष्य घनश्याम दास महंत सिद्ध पीट गौरया धाम छतेसर कोनिया पनवाड़ी,  आयोजक दमयंतीरोहित राजपूत, रामप्रकाश राजपूत, देवकरन राजपूत, रूपसिंह राजपूत सहित समस्त राम भक्त मौजूद रहे।भजन गायक रमाकांत कौशिक नगाराघाट, कुमारी स्नेहा कौशिक,कुमारी श्रद्धा कौशिक,
सहज़योग आश्रम में राम धुन के साथ हुआ भंडारा
 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सहज योग आश्रम मैं किया गया रामधुन इसी के साथ गुजरने यात्रियों को करवाया गया भंडारा। रामसेवक यादव, नीरज शर्मा, इंद्रेश प्रजापति सहित राम भक्त रहे मौजूद। 
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल 
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पावन एवं गौरवशाली बेला पर राम कथा काआयोजन
488 views
  
Click
  
        

