राम उत्सव की रही धूम, भक्तों ने निकाली झांकियां जमकर बंटा “राम प्रसाद”

19

भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बनना जीवन का सौभाग्य: कीर्ति मनोहर शुक्ला
लालगंज/रायबरेली – क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाल्हेश्वर महादेव मंदिर को सजावट से जगमग कर दिया श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र में चारों ओर भक्तों ने डीजे के साथ निकाली राम,सीता,लक्ष्मण हनुमान,की झांकियां क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े मंदिरों को सजाया गया क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर मंदिर को सजावट से जगमग कर दिया गया भक्तों का सुबह से दर्शन को लेकर लम्बी लम्बी लाइनें लगी रही राम उत्सव की रही धूम सामाजिक कार्यकर्ताओं व राम भक्तों के द्वारा अद्भुत झांकियां सजाई गई श्री राम के जयकारों से चारों ओर पूरा वातावरण राम में हो गया झांकियो में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल रहे जो राम की भक्ति में जमकर रंगे नजर आए जगह-जगह राम उत्सव की धूम रही।ऐहार, बाल्हेमऊ, पूरे जगन्नाथ गांव में हनुमान मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की धूम मची रही। जगह-जगह भगवान राम की आकर्षक झांकी लगी और भव्य भंडारा कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जगह जगह पर सुंदरकांड, विशाल सुंदर-सुंदर तोरण द्वार, और पंडाल लगाए गए।प्रशासन की ओर से भी कहीं अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही राम भक्त अपनी टीम के साथ भव्य भंडारा आयोजित किया जो सुबह से शाम तक चला। भंडारे में हलवा ,पूड़ी, सब्जी, बूंदी आदि का वितरण किया गया।भंडारे में भगवान राम दरबार की सुंदर सजावट कर पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंडित झिलमिल जी महराज,टेनी बाबा, संजू पंडित, प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी, शालू सिंह उर्फ मास्टर,कीर्ति मनोहर शुक्ला, मोनू मिश्रा, गोविंद अवस्थी अतुल मिश्रा, दीपू शुक्ला, विकास मिश्रा, शिवबरन कुशवाहा उर्फ काका,पुनीत सैनी, संजीव शुक्ला,शिवबरन वर्मा ,रजत तिवारी आदि समस्त राम भक्त व ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट संदीप कुमार फिजा

Click