राम जानकी मंदिर में अतिक्रमण कर रहे दबंगों से परेशान ग्रामीणों ने एसपी से की शिकायत

3149

हमीरपुर। थाना ललपुरा के रुरीपारा गांव निवासी प्रभा सिंह, शीलू सिंह, वीर सिंह, लवकुश, काजल, श्यामाबाई, रेखा देवी, सोनल, हरिबाई, संजू, प्रमोद, भागवत, लक्ष्मीनारायण, रामप्रकाश, कल्याण सिंह, बउआ प्रजापति, जयराम प्रजापति, मीना, खुशबू, अंकित सिंह, बब्लू गुप्ता समेत तमाम ग्रामीणों ने डीएम व एसपी कार्यालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके गांव में पुराना रामजानकी मंदिर है।

मंदिर के सामने खाली जमीन पड़ी हुई है। जिसमें समय समय पर धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं। गांव का ओमप्रकाश प्रजापति जबरियन मंदिर की जमीन में कब्जा कर रहा है। गांव वालों के विरोध करने पर मारपीट करता है।

बीते 16 जुलाई को मंदिर की बाउंड्री बनाने की तैयारी गांव वाले कर रहे थे तभी ओमप्रकाश के घर की महिलाएं आईं और मारपीट करने लगी। पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को गलत तरीके से पकड़कर थाने में बैठा लिया है।

ओमप्रकाश की राजनीतिक पकड़ होने के कारण ग्रामीणों की पुलिस सुनवाई नही कर रही है। ग्रामीणों ने मंदिर की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रुकवाने की मांग की है।

  • एमडी प्रजापति
3.1K views
Click