राम सिंह यादव व जिला चिकित्सालय के सेवानिवृत्त वार्डबॉय खून बेचते पकड़े गए

16

जिला महिला हॉस्पिटल में ब्लड दिलाने के नाम पर दस हज़ार रुपये की ठगी

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

प्रतापगढ़। राम सिंह यादव सुत बलदेव यादव कटारिया रानीगंज अजगरा निवासी जिला महिला हॉस्पिटल में कर्मचारियों के साथ मिलकर रामसिंह यादव ब्लड की करता है दलाली। दूरदराज से आए परेशान परिजनों से ब्लड दिलाने के नाम पर लंबी रकम वसूली जाती है बाद में कर्मचारियों में आपस में बांट लिया जाता है ! उक्त दलाल रामसिंह यादव अपनी पत्नी की डिलीवरी बताकर ब्लड डोनर सत्यम पांडेय का डोनर कार्ड लेकर पहुँचा ब्लड बैंक जबकि ब्लड को 10 हजार रुपये में देना चाहता था बाघराय निवासी रेनू वर्मा को ! वहाँ पहले से मौजूद रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय को शक होने पर अवध की दुनिया के पत्रकार को बुलाकर कार्यवाही की मांग की ! राम सिंह के पकड़े जाने के बाद उसने बताया कि मरीज के परिजनों से जिला चिकित्सालय से सेवानिवृत्त वार्ड बॉय राजाराम द्वारा ₹10000 का लेनदेन किया गया है। पुलिस द्वारा दबाव बनाने पर राजाराम को राम सिंह यादव द्वारा बुलाने के पश्चात दोनों (राम सिंह यादव व सेवानिवृत्त वार्ड बॉय राजा राम) को विधिक कार्यवाही हेतु संस्थाध्यक्ष द्वारा पुलिसकर्मियों के सुपुर्द कर दिया गया। रक्तदान संस्थान टीम द्वारा तहकीकात करने पर पता चला कि उक्त राम सिंह यादव व सेवानिवृत्त वार्ड बॉय राजाराम विगत कई वर्षों से खून से लेकर अन्य कई चीजों की दलाली मनमाने ढंग से करता चला आ रहा है। इस पर आज तक किसी ने अंकुश लगाने का प्रयास नहीं किया। रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष का कहना है कि इतने दिनों से यह जिला अस्पताल में कैसे टहलता रहता है, यह पूर्व में भी कई यूनिट रक्त ऐसे ही रक्तदाताओं से उनका डोनर कार्ड लेकर बेचने का कार्य कर चुका है। रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय ने डॉक्टर से संपर्क करके महिला को फ्री में ब्लड देने की बात कही।

Click