रायबरेली एसपी ने दो उप निरीक्षक को किया निलम्बित, आधा दर्जन से अधिक निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

4526

रायबरेली-रायबरेली में एक बार फिर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने थाना अध्यक्षों के तबादले व दो उप निरीक्षको व एक थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने देर रात आधा दर्जन निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। थाना प्रभारी शिवगढ श्याम कुमार पाल को थाना डलमऊ प्रभारी बनाया गया है। थाना प्रभारी डलमऊ रहे पवन कुमार सोनकर को लाइन हाजिर कर दिया है, पुलिस अधीक्षक पीआरओ अजय सिंह तोमर को प्रभारी साइबर क्राइम बनाया है, रमेश चंद्र यादव को सम्मन सेल प्रभारी से हटाकर अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है,अतिरिक्त निरीक्षक सलोन रहे मो शाहिद सिद्दीकी को लाइन हाजिर कर दिया है,निरीक्षक राम लखन पटेल अपराध शाखा प्रभारी को प्रभारी सम्मन सेल बनाया गया है ।

तो वही उप निरी0चन्द्रवीर सिंह व शशांक पाण्डे थाना डलमऊ, रायबरेली को पुलिस अधीक्षक ने निलम्बित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के इस कार्रवाई से एक बार फिर जिले के पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

4.5K views
Click