रायबरेली की इस शिक्षिका ने लॉकडाउन को लेकर छात्र-छात्राओं से की अपील

240
20200325_204039

रायबरेली। महामारी का रूप धारण कर चुके “कोरोना वायरस” को हराने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘लॉक डाउन’ का जो फैसला लिया है उसके समर्थन में शिक्षक और प्रोफेसर भी अपील करने लगे हैं।इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.प्रियंका ने कॉलेज के निर्देश एवं पुरातन छात्र परिषद इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से एक अपील की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, माता-पिता एवं अभिभावकों का महाविद्यालय परिवार हमेशा शुभचिंतक रहा हैं और हमेशा आपका भला चाहता है। आज  *कोरोना वायरस* के संक्रमण से पूरा विश्व जूझ रहा है। इस वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस की जड़ें हमारे देश में भी फैल चुकी हैं। मंगलवार की शाम मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वयं एक भावुक अपील की है और सभी देशवासियों से सहयोग मांगा है। विद्यालय परिवार आप सभी से अपील करता है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने घरों अथवा जहां पर भी हैं, वहीं सुरक्षित रहें। घरों के अंदर रहकर शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए  वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग लड़े। सभी के सहयोग के बिना कोरोना वायरस को हरा पाना संभव नहीं है। लॉक डाउन के द्वारा ही कोरोना वायरस को हराया जा सकता है। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं माता-पिता एवं अभिभावकों का सहयोग अपेक्षित है। आपस में डिस्टेंस बना कर रखें। सभी से अपील है कि आप अपने स्थान पर सुरक्षित रहकर सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस लड़ाई में सहयोग करें।

Angad Rahi

Click