रायबरेली की बेटी रश्मि यादव बनी समीक्षा अधिकारी, बढ़ाया मान

5554

रश्मि यादव का समीक्षा अधिकारी पद पर चयन होने के बाद परिवार में खुशी की लहर है। यही नहीं आसपास के लोगों ने भी बेटी रश्मि को लड्डू खिलाकर बेटी का मुंह मीठा किया। ज्ञातव्य हो कि रश्मि के पिता लालगंज बैसवारा स्थित रेल कोच कारखाना में रिटायर्ड कर्मचारी थे । रश्मि/पिता शिव प्रताप यादव ग्राम पूरे बलिराज मजरे सोहवल लालगंज रायबरेली की निवासी हैं। रश्मि परिणाम आने के बाद बहुत ही प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि परिवार में उन्हें बराबर पढ़ाई का अवसर मिला जिसके कारण ही यह सफलता हाथ लगी। उन्होंने परिवार के सारे सदस्य और गुरुजनों को इसका श्रेय दिया।

अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव

5.6K views
Click