रायबरेली ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल को राजनीति करना सिखाया: राहुल गांधी

4006

राहुल गांधी ने सेवा संकल्प सभा को किया संबोधित।

लालगंज (रायबरेली) , कांग्रेस नेता व लोकसभा प्रत्याशी राहुल गांधी ने सोमवार को बैसवारा इंटर कॉलेज खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रायबरेली से मेरे परिवार का हिंदुस्तान में सबसे पुराना रिश्ता है। पंडित जवाहरलाल नेहरू को राजनीति करना रायबरेली ने सिखाया था। इस तरह रायबरेली ने हिंदुस्तान की राजनीति की नींव रखी। रायबरेली के लोगों से हमारा 100 साल पुराना परिवारिक रिश्ता है। मुझे खुशी है कि मैं आपकी सेवा के लिए यहां आया हूं। यहां कांग्रेस ने बहुत काम किया है और आगे भी हम करते रहेंगे।

राहुल ने उपस्थित जनता से कहा डरना नहीं है, लड़ना है और इस लोकतंत्र व संविधान विरोधी सरकार को बदलना है। वक्ताओं ने कहा कि राहुल सच्चे इंसान हैं। वे आपको कभी गुमराह नहीं करेंगे। इन्हें घर से निकाला गया। संसद से निकाला गया। तमाम केस डाले गये। डराने की कोशिश की गई। लेकिन राहुल कभी पीछे नहीं हटे और न कभी पीछे हटेंगे। इनसे अच्छा सांसद आपको नहीं मिल सकता। इस मौके पर सपा विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, विधानसभा सरेनी के पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी, समाजसेवी मनोज द्विवेदी, प्रदेश प्रभारी अभिलाष पांडेय, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित तमाम स्थानीय नेता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

4K views
Click