सलोन,रायबरेली।रामलीला में दमदार अभिनय से मंच पर रावण के किरदार को जीवंत रखने वाले कलाकार अयोध्या प्रसाद की बीती रात एक सड़क हादसे में इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।वही परिवार में मातम छाया हुआ है।कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के रेवली गांव निवासी अयोध्या प्रसाद मौर्या पुत्र छेदीलाल विगत पन्द्रह वर्षों से गांव के ही दुर्गा मंदिर श्रीराम लीला मंदिर कमेटी में रावण का किरदार निभाते थे

इसके अलावा पिछवारा चौराहे पर त्रिपाठी ट्रेडर्स पर नौकरी भी करते थे।बुधवार की शाम युवक दुकान बन्दकर बाइक लेकर घर के लिए निकला हुआ था।गरीब का पुरवा गांव के निकट किसी अज्ञात वाहन ने युवक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे युवक घायल हो गया।परिजनों ने युवक को सीएचसी से रिफर कराकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।गुरुवार सुबह चार बजे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।आकस्मिक हुई इस घटना से परिवार में मातम छाया है।मृतक अपने पीछे क्रमशः तीन और पांच वर्षीय मासूम बेटियों के साथ पत्नी को छोड़ गया है।
अनुज मौर्य /आशीष कुमार रिपोर्ट


