राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की कवायद

1447

अवैध कब्जे को हटाने के लिए गरजे बुलडोजर

कुलपहाड ( महोबा )। झांसी – मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसे कुलपहाड नगर का तीन वर्षों से अधिक समय से लंबित सडक चौडीकरण का कार्य शुरु होने की कवायद तेज हो गई है। स्थानीय प्रशासन व एन एच से जुडे कर्मियों ने सडक चौडीकरण में बाधक बन रहे अवैध निर्माण को ढहाने की प्रकिया शुरु कर दी है।

उल्लेखनीय है कि कुलपहाड नगर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के चौडीकरण व सुदृढीकरण के लिए चार माह पूर्व अवैध कब्जाधारकों को नोटिस जारी कर दिया था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते नगर में अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया रोक दी गई थी।

दो दिन पूर्व एनएच के अभियंताओं ने अवैध कब्जाधारकों को ४८ घंटे में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। गुरुवार को उपजिलाधिकारी मो. अवेश , पुलिस क्षेत्राधिकारी व एन एच के अभियंता बुलडोजर के साथ राठ रोड पर टौरियापुरा पहुंचे एवं वहां से अवैध निर्माण को गिराना शुरु कर दिया।
अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि स्वत: अवैध निर्माण गिरा दें अन्यथा मजबूरन प्रशासन को हस्तक्षेप करना पडेगा।

गौरतलब है कि राठ रोड पर गैस एजेंसी गोदाम से लेकर पीताम्बरा मैरिज गार्डन तक सडक के मध्य में डिवाइडर से बायें व दायें दस दस मीटर चौडी सी सी रोड का निर्माण प्रस्तावित है। इसके अलावा नाली निर्माण व बिजली के खंभों को नए सिरे से पुनर्स्थापित किया जाना है।

लाकडाउन के कारण बीते पांच माह से रोजी रोजगार से हाथ धो बैठे लोगों के समक्ष अपने घर व दुकानों को ढहाने का फरमान उनके लिए एक नई आपदा की तरह है।

1.4K views
Click