स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर में आरएसएस का खंड अभ्यास वर्ग कार्यक्रम

903

रायबरेली। कस्बा स्थित स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महाराजगंज रायबरेली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का खंड अभ्यास वर्ग कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल जी का पाथेय प्राप्त हुआ रात्रि में आपका प्रवास भी हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ 31 जनवरी 2023 की साइंस दीप प्रज्वलन द्वारा प्रारंभ हुआ।

विभिन्न सत्रों से होते हुए 1 फरवरी 2023 की प्रातः काल 10:00 बजे तक चला इस अभ्यास वर्ग में 35 शिक्षार्थी उपस्थित रहे प्रमुख रूप से जिला प्रचारक अमरजीत जी तहसील प्रचारक मनजीत जी खंड संघचालक जगमोहन जी जिला संघचालक डीवी सिंह प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह प्रभात साहू रमेश अवस्थी जय नारायण वर्मा योगेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे स्मृति के लिए कौशल जी द्वारा विद्यालय में पांच वृक्ष भी रो कर गए।

  • अशोक यादव एडवोकेट
903 views
Click