बाँदा–राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सेवा भारती के सहयोग से आज बाहर से पैदल आ रहे प्रवासी मजदूरों को जलपान वितरित किया गया जिसमें बिस्कुट,टोस्ट, चना आदि का वितरण किया गया ।
बाँदा में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सेवा भारती के सहयोग से बाहर अन्य प्रदेशो से पैदल चलकर आ रहे प्रवासी मजदूरों व गरीबो को रास्ट्रीय राज मार्ग में भूरागढ़ पुल के पास जलपान कराया । जिसमे मजदूरों की बिस्कुट के पैकेट, टोस्ट पैकेट, चना, पानी आदि का वितरण करवाया । इस मौके पर सेवा भारती के कार्यकर्ता योगेश जैन, शशांक शेखर, राष्ट्र दीप, चन्द्र शेखर,अजीत जी, नगर प्रचारक सक्षम जी ने सहयोग प्रदान किया साथ मे प्रचार प्रमुख विष्णु दत्त द्विवेदी मौजूद रहे ।
राषट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सेवा भारती के सहयोग से प्रवासी मजदूरों का कराया जलपान
4.2K views
Click


