राही ब्लॉक की ये किसान सेवा सहकारी समिति बनी जानवरों का तबेला

50135

रायबरेली –रायबरेली जिले के विकास खंड राही स्थित खागीपुर सड़वा किसान सेवा सहकारी समिति मे एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने निकल कर आया है जहाँ सहकारी समिति को स्थानीय लोगो ने जानवरो का तबेला बना दिया है वही समिति मे पानी की निकासी न होने के कारण समिति के रास्ते मे पानी भरा रहता है गंदा पानी भरे होने के कारण और बरसात के समय विभिन्न गंभीर बीमारियों का खतरा भी ग्रामीणों के ऊपर मंडरा रहा है  और  इससे किसानों को समिति तक पहुंचने और खाद प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। किसानों ने इस समस्या को समिति के उच्च अधिकारिय को कई बार बताया है, लेकिन उच्च अधिकारीयों द्वारा कोई भी समाधान नहीं निकाला गया है। 

स्थानीय किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता दे रही है, लेकिन स्थानीय अधिकारी इस मामले में पूरी तरह उदासीन हैं। वही किसानो ने चेताया की यदि जल्द ही इस समस्या का अधिकारीयों द्वारा समाधान नहीं किया गया तो किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी..

तस्वीरों मे साफ देखा जा सकता है किस तरह से परिसर में पानी भरा हुआ है और जानवर को बंद के रखा गया है इससे साफ जाहिर होता है कि कैसे एक सहकारी समिति परिसर का उपयोग, जो किसानों की सेवा के लिए बनाया गया है, उनके लिए ही परेशानी का कारण बन सकता है। 

अनुज मौर्य/शैलेन्द्र यादव रिपोर्ट

50.1K views
Click