रिटायर होने के बाद इस खास कार से घर जाएंगे डीजीपी ओ पी सिंह

37

लखनऊ – उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह आगामी 31 तारीख को रिटायर हो रहे हैं उनकी रिटायरमेंट की तारीख को देखते हुए प्रदेश में नए बीजेपी की तलाश शुरू हो गई है, खास बात यह है कि जब यूपी में डीजीपी रिटायर होते हैं तो उनको एक खास कार से बैठा कर उनके घर भेजा जाता है। आइये बताते हैं इस कार की खासियत जिसमें बैठकर यूपी के डीजीपी रिटायर होने के बाद अपने घर जाएंगे।
डीजीपी के रिटायरमेंट पर होने वाले कार्यक्रम के लिए ताना-बाना बुनना शुरू हो गया है इस कार की खासियत यह है कि यह कार आज के समय में किसी भी एसयूवी गाड़ी से लंबी है, इस गाड़ी का इंजन 3600 सीसी का है और यह कार 1 लीटर पेट्रोल में महज 2 किलोमीटर तक चलती है, 1400 किलो वजन की एक कार 97 बीएचपी व 3 गियर वाली इस कार को शाही लुक देने के लिए इसमें कालीन बिछाए गए हैं।
31 जनवरी को पुलिस लाइन में परेड की सलामी के बाद यूपी के डीजीपी ओपी सिंह अपने घर रिटायर होकर जाएंगे जिसके लिए इस कार की बैटरी आदि बदलकर टेस्ट ड्राइव भी शुरू कर दी गई, इसी कार से यूपी के सभी डीजीपी रिटायर होकर अपने घर जाते हैं।

Devesh

Click