रेलकोच फैक्ट्री के प्रधान सामग्री प्रबधंक को दी गई विदाई

53
रेलकोच फैक्ट्री के प्रधान सामग्री प्रबधंक को दी गई विदाई | The Reports Today

लालगंज (रायबरेली)। माडर्न रेलकोच फैक्ट्री के प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक श्रीकांत राय के सेवानिवृत्त होने पर उन्हे समारोह पूर्वक विदाई दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि जीएम समेंत अन्य अधिकारियों व मजदूर संघ ने उन्हे सम्मानित कर भाईभीनी विदाई दी।विदाई समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वीएम श्रीवास्तव ने कहा कि श्रीकांत के अनुभव की सहायता से ही यह रेलकोच फैक्ट्री अपने लक्ष्यों को पूरा कर पा रही है। उनका अनुभव हमसभी के लिये हमेशा प्रेरणास्पद रहेगा।भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आदर्ष सिंह बघेल ने बताया कि श्री राय ने आष्ट्रेलिया व जर्मनी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ 35 वर्षो तक भारतीय रेलवे में अपनी अमूल्य सेवायें दी है। उनका चयन आईआरएस के माध्यम से 1982 में हुआ था। श्री बघेल ने उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए बताया कि अपने कर्तव्यो के प्रति निष्ठावान रहने वाले अधिकारी के रूप में जाने जाते है जो हमसभी के लिये अत्यन्त प्रेरणास्पद है। श्रीकांत राय ने अपना चार्ज कार्यवाहक प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक डीके श्रीवास्तव को सौंपा। अपने स्वागत से अभिभूत श्री राय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि एमसीएफ में उनका स्वर्णिम कार्यकाल यहां के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग के चलते सकुशल बीता है। इस मौके पर भारी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Click