रेलपहिया कारखाने में औद्योगिक आपात नियंत्रण समूह की बैठक

3520

लालगंज, रायबरेली। औद्योगिक आपात नियंत्रण योजना के लिए गठित समूह की पहली बैठक शुक्रवार को रेल पहिया कारखाना में आहूत की गयी।

इस समूह के अध्यक्ष के रूप में उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि कारखाने में प्रयोग होने वाले हानिकारक रसायनों व गैसों के विषय में सभी को जानकारी होनी चाहिए। साथ ही आपदा के समय उनसे किस प्रकार निपटा जा सकता है।इसको लेकर भी पहले से ही रूपरेखा तैयार होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कारखानों में होने वाली दुर्घटनाओं के समय सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के साथ ही सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों से भी मदद ली जाए इसी मंशा को लेकर इस समूह का गठन किया गया है जिसमें सभी सरकारी विभागों को जोड़ते हुए गैर सरकारी संगठनों व समाजसेवियों को भी जोड़ा जा रहा है इस समूह की यह पहली बैठक की गई है।

सहायक निदेशक कारखाना उत्तर प्रदेश लखनऊ जगदीश प्रसाद प्रसाद ने बैठक की उपयोगिता बताने के साथ ही फायर फाइटिंग ,एंबुलेंस आदि को लेकर भी जानकारी दी।

इस मौके पर कोतवाल शिव शंकर सिंह समेत खंड विकास अधिकारी अंजू रानी वर्मा ,चिकित्साधिकारी लालगंज डॉ राजेश गौतम ,सामाजिक कार्यकर्ता यतीन सिंह, मोहम्मद परवेज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

3.5K views
Click