रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए आयोजित समर कैम्प

7

झाॅसीः- झाॅसी मण्डल में कर्मचारी हित निधि के माध्यम से सीनियर रेलवे इंस्टीट्युट में दिनांक 11.06.2022 से 24.06.2022 तक रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिये समर कैम्प का आयोजन किया गया था, जिसमें कुशल प्रशिक्षकों द्वारा रेलवे कर्मचारियों के बच्चांे को योगा, जूडो कराटे, गायन-वादन, मेंहदी, ड्राईंग आदि विधाओं में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बच्चों ने जिसमें बच्चों ने पूर्ण उत्साह एवं हर्ष उल्लास के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया, जिसका आज दिनांक 24.06.2022 को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि श्रीमती अन्नपूर्णा गुप्ता रही। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र एवं उपहार तथा प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुये प्रशिक्षण प्राप्त विभिन्न विद्याओं का प्रर्दशन किया। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम समापन के अवसर पर मण्डल कार्मिक अधिकारी-। श्री रवीन्द्र कुमार व सहायक कार्मिक अधिकारी श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव एवं यूनियन प्रतिनिधि एवं समस्त कल्याण निरीक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक श्री सुरेन्द्र श्रीवास तथा श्रीमती शशि व्यास द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में आभार मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार द्वारा व्यक्त किया गया। रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click