रेलवे की खाली जमीन पर रोपे जा रहे कनेर और बोगेनबिलिया के पौधे

14

राकेश कुमार अग्रवाल

झांसी। झाँसी – ग्वालियर खंड में झांसी के समीप किलोमीटर संख्या 1130 के पास खाली पडी रेलवे की जमीन पर बोगेनबिलिया ऐर कनेर के पौधे रोपे जा रहे हैं।

आज मण्डल रेल प्रबन्धक संदीप माथुर द्वारा इस जमीन पर वृक्षारोपण किया गया। किलोमीटर संख्या 1130 के नजदीक रेलवे की जमीन को हरा-भरा करने तथा पर्यावरण की रक्षा करने हेतु 15 मीटर चौड़ाई तथा 300 मीटर लम्बाई में बोगनविलिया तथा कनेर के लगभग 500 पौधों को लगाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर, सीनियर डी ई एन (समन्वय) राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीनियर डी ई एन (मध्य) भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार, वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर निर्मोद कुमार सहित सभी शाखाधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।

Rakesh Kumar Agrawal

Click