रायबरेली। कस्बे के विस्तारित क्षेत्र सुखई का पुरवा में रोड की समस्या को देखते हुए चेयरमैन सरला साहू ने इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण शुरू करा दिया है। शुक्रवार को चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने कुदाल मारकर वासुदेव के घर से रामाधार के घर तक सीसी इंटरलॉकिंग निर्माण का शुभारम्भ किया। सीसी इंटरलॉकिंग बनाये जाने से मोहल्ले के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गयी।
बताते चलें कि कस्बे के विस्तारित क्षेत्र सुखई का पुरवा में आने जाने वाले लोगों के लिए समस्या उत्पन्न हो रही थी कस्बेवासियों की मांग पर चेयरमैन सरला साहू ने सीसी इंटरलॉकिंग का निर्माण शुरू करा दिया है। निर्माण के पहले दिन चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने कुदाल मारकर नाली निर्माण प्रारम्भ कराया।
श्री साहू ने बताया कि वासुदेव के घर से रामाधार के घर तक लोगों को आने जाने में समस्या बनी हुई थी। जो अब सीसी इंटरलॉकिंग के बनते ही दूर हो जायेगी और जल्द ही नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र में सीसी इंटरलॉकिंग का जाल बिछा दिया जाएगा मोहल्ले वासियों ने इंटरलॉकिंग निर्माण शुरू हो जाने पर खुशी जाहिर करते हुए चेयरमैन सरला साहू व प्रभात साहू को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस मौके पर प्रभात साहू के साथ सभासद एवं दीपू धर्मेंद्र सतगुरु सुनीता एवं नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट