रोड क्रास नाला निर्माण में गड़बड़ी, कस्बावासियों ने एसडीएम से की शिकायत

4128

डलमऊ, रायबरेली। नगर पंचायत डलमऊ के मोहल्ला शंकर नगर वार्ड में संबंधित ठेकेदार द्वारा रोड क्रॉस नाला व आईसीसी निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी करते हुए मानक विहीन कार्य करवाए जाने का कस्बे वासियों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

वार्ड सदस्य सुनीता जायसवाल के साथ कस्बा वासियों द्वारा उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मोहल्ला शंकर नगर वार्ड में रेलवे स्टेशन रोड क्रॉस नाला और सीसी कार्य लगभग 350000 रुपए लागत से कराया गया है, जिसमें एस्टीमेट के हिसाब से कार्य नहीं कराया गया है।

निर्माण कार्य में डबल लोहे का जाल के बजाय सिंगल जाल बनाते हुए तथा नाले में आरसीसी गिट्टी के बजाय ईंटों का प्रयोग करते हुए मानक विहीन निर्माण कार्य कराए जाने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद जांच न करने और मिलीभगत का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य की जांच करते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जांच करवाई जाएगी।

  • विमल मोर्या
4.1K views
Click