लॉकडाउन के बाद भी संकट मोचन मंदिर के पास दुकानों से बिक रहा गांजा

19

काल्पनिक तस्वीर

– गांजा बेचने वाले बोले: खाकी को देते हैं महीना

बांदा। गांजा की बिक्री संकट मोचन मंदिर के इर्द-गिर्द खुली दुकानों से खुलेआम हो रही है। गांजा बेचने वाले यह कहते नहीं थक रहे हैं कि संबंधित चैकियों के पुलिस कर्मियों को वह प्रतिमाह निर्धारित रकम दे रहे हैं। सोमवार को दोपहर के समय कई गांजा के शौकीनों का जमावड़ा संकट मोचन मंदिर के पास था। वहां पर गुटखा, चाय और अन्य सामान बेचने वाले दुकानदार ‘दवाई’ के नाम से गांजा की बिक्री करते हैं। लाक डाउन के दौरान तो इन दुकानदारों की चांदी इसलिए है कि महंगे दर पर गांजा की एक पुड़िया की बिक्री हो रही है। पहले 10 रुपए की एक गांजा की पुड़िया मिलती थी, अब 20 से 30 रुपए की बेची जा रही है। गांजा बिक्री करने वाले दुकानदार कहते हैं कि वह पुलिस को निर्धारित समय पर रकम पहुंचा रहे हैं।

सुधीर त्रिवेदी (वरिष्ठ पत्रकार)

Sudhir Kumar Trivedi

Click