लॉकडाउन: पुलिस और शहरवासियों के बीच लुकाछिपी का दौर जारी

8

– बिना वजह घर से बाहर निकल रहे लोगों को टोक और ठोक रही पुलिस

– आवश्यक सामग्री खरीदने के बहाने भी घर से निकल रहे हैं लोग

बांदा। 21 दिवसीय देश व्यापी लाक डाउन के पांचवें दिन पुलिस और पब्लिक के बीच में लुका छिपी का दौर शुरू हो गया है। शहर में भ्रमण कर रही पुलिस को अगर कोई सड़क पर नजर आता है तो उसे रोककर पूछतांछ की जाती है। घर से निकलने का कारण स्पट नहीं हुआ तो पुलिस लोगों को ठोक रही है। आवश्यक सामग्री खरीदने के बहाने निकलने वाले लोगों को भी अब पुलिस डंडा दिखा रही है।

रविवार को लाक डाउन का पांचवां दिन था। इन पांच दिनों में पुलिस कभी सख्त तो कभी नरम नजर आ रही है, लेकिन लाक डाउन का सख्ती से पालन नहीं हो पा रहा है। शहर में तो पुलिस भ्रमण कर रही है लेकिन गली-कूचों में लाकडाउन का कोई मायने नहीं है। सुबह 6 बजे से नौ बजे तक लोग आवश्यक सामग्री की खरीददारी करने के लिए अपने घरों से बाहर निकलते हैं। इस दौरान अगर कुछ सामग्री खरीददारी से छूट गई तो दोबारा जाने में उन्हें पुलिस की घुड़की और लाठियों का सामना करना पड़ रहा है। आवश्यक सामग्री घर-घर पहुंचाए जाने के दावे तो जैसे हवाहवाई साबित हो रहे हैं। अभी तक यह नहीं तय हो पाया है कि कौन सा हथठेलिया चालक कहां और किस मुहल्लों में सब्जी की बिक्री करेगा। लाक डाउन के पांचवें दिन अब घरों में कैद रहे लोग बाहर की ओर भाग रहे हैं। सड़क पर खड़ी पुलिस डंडा दिखाकर लाक डाउन का पालन करा रही है। शहर के कालूकुआं इलाके में लाक डाउन के दौरान निकले बाइक सवारों और पैदल लोगों को रोककर पुलिस ने पूछतांछ की। कई बाइक सवारों को बैरंग वापस कर दिया। इसके अलावा अन्य लोगों से भी सख्ती के साथ पूछतांछ की जा रही है। लाक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस अपना काम कर रही है लेकिन अब आवश्यक सामान लेने या फिर अन्य गंभीर कारणों के चलते लोगों को मजबूरन अपने घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है।

रिपोर्टर – सुधीर त्रिवेदी

Click