लॉकडाउन में पूरे मन से जुटा है यह संगठन

13

न्यूज डेस्क – लाकडाउन के समय में लोगों को खाना पहुंचाने का बीड़ा उठाकर आजाद शक्ति सेवा संगठन के द बीते 15 दिनों से भूखे को भोजन और गरीब को राशन देने की मुहिम चला रहा है। यह संगठन प्रतिदिन रोज 300 लंच पैकेट बनवा कर गरीबों में बांट रहा है, संगठन के सदस्यों ने आज भी पुलिस लाइन चौराहा, स्टेडियम के पास, सिविल लाइन, सुलतानपुर रोड निकट पोस्ट ऑफिस, बालापुर प्रगति पुरम, रतापुर, चंपा देवी मंदिर, डबल फाटक पुल के नीचे, रेलवे स्टेशन, मंशा देवी मंदिर, सिंडिकेट बैंक, कैनाल रोड व अन्य जगहों पर खाना वितरित कराया। संगठन के द्वारा लगातार 15 दिनों से जो परिवार जुड़ते हैं, उन जरूरतमन्दो को रोज भोजन दिए जाने का काम किया जाता है, जो जरूरतमंद परिवार होते हैं वह राशन की मांग करते हैं और उनको संगठन के द्वारा राशन भी उपलब्ध कराया जाता है। संगठन रोज 11 परिवारों को राशन किट देता है जिसमें 5 किलो आटा 3 किलो, आलू 1 किलो प्याज, दस मसाले के पैकेट, 1 किलो नमक, आधा किलो तेल और एक साबुन होता है।

संगठन में सुचारू रूप से संतोष सोनकर विकासनगर, कौशलेंद्र सिंह विकास नगर, गुड्डू सिंह विकासनगर, मोनू सिंह पुलिस लाइन चौराहा, हरि कुमार विकासनगर संदीप तिवारी अमरीश पुरी कॉलोनी, दारा सिंह विकास का सहयोग मिल रहा है।

Devesh

Click