लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करे जनताः सुरेश विश्वकर्मा

27

– होमगार्ड्स के कम्पनी कमाण्डर ने जनता से की अपील

– डाक्टरों व पुलिस के सहयोग की अपील

कंपनी कमांडर सुरेश विश्वकर्मा

बाँदा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पूरे भारत वर्ष में घोषित किए गए 21 दिन लाक डाउन के समर्थन में होमगार्ड विभाग के नगर के कम्पनी कमाण्डर ने सभी जनपद वासियों से सहयोग की अपील करते हुए घरों में ही रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में अपनी जान की बाजी लगाकर की देश की सेवा कर रहे डाक्टरों व पुलिस कर्मियों का सहयोग कर जनता इस भीषण महामारी को भारत में मात देने के लिए सभी को आगे आना होगा।

कम्पनी कमाण्डर सुरेशचन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि सभी जनपद वासियों खासतौर पर बुजुर्गों एवं बच्चों बहुत दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है की आप जब रोएंगे जब आपके अपने नहीं रहेंगे। आपके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको जिंदा रहने के लिए और स्वस्थ रहने के लिए रो-रो कर समझा रहे हैं। लेकिन पब्लिक लाॅक डाउन को हंड्रेड परसेंट फाॅलो नहीं कर रहे। आप सबसे हाथ जोड़कर विनती है ज्यादा से ज्यादा वक्त घर में रहे और कोरोना वायरस से बचें तथा दूसरों को बचाएं सरकार के दिशा निर्देाों का पालन करें। शायद देश संवर जाए पुलिस का सहयोग करें डाक्टर्स को धरती पे भगवान मानते हैं, क्योंकि भगवान के बाद डाक्टर ही किसी भी व्यक्ति को नया जन्म देते है और किसी भी व्यक्ति की जिंदगी के प्रति उम्मीद जगाते है। डाक्टर न सिर्फ मनुष्य के जन्म होने में मद्द करते है, बल्कि वह किसी व्यक्ति को मृत्यु से भी बचाते है। घर में रहकर भगवान से विनती करें डाक्टर्स वा समस्त विभाग व पुलिसकर्मियों के लिए जो इतना प्रयास कर रहे हैं।आप सभी भी सहयोग करें और कसम खा ले की कभी डाक्टरों का अपमान नहीं करेंगे ना झगड़ा करेंगे। आपके सहयोग से ही भारतदेश के पूरी मजबूती के साथ इस महाविनाशकारी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ सकेगा।

रिपोर्टर – सुधीर त्रिवेदी

Click