लापता युवक का गांव के बाहर जंगल में नीम के पेड़ पर लटकता मिला शव

2721

घटना की पूछताछ करती ग्रामीणों से पुलिस

लालगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के लोदीपुर उतरावां गांव में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मचा गया जब गांव के बाहर जंगल में नीम के पेड़ से लटकता तीन दिन से लापता युवक का शव देखा गया ग्रामीणों में हड़कंप मच गया तीन दिनों से लापता सूर्यभान पुत्र स्वर्गीय राम आसरे गुप्ता उम्र लगभग 42 वर्षीय का मंगलवार सुबह गांव के बाहर नीम के पेड़ पर उसका शव लटकता देखा गया मृतक की चार लड़की और एक लड़का जिनमें दो लड़कियों की शादी हो गई पत्नी की पहले ही मौत हो गई लड़का परदेस में रहकर परिवार की रोटी रोजी चलाता है।

घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक और कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह पुलिस बल के साथ घटना के मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया साथ ही घटना के मौके पर फॉरेंसिक टीम भी घटना के सबूत जुटाने में जांच पड़ताल बारीकी के साथ किया घटना की बाबत प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि युवक के लापता होने की सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस को नहीं दी गई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया रिपोर्ट आने पर घटना का सही कारण पता चल सकेगा।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

2.7K views
Click