लावारिस मोटरसाइकिल बरामद कर पुलिस ने शुरू की छानबीन

3607

महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के वसालत नगर गांव के पास बने हनुमान मंदिर से कुछ दूरी पर खड़ी लावारिस मोटरसाइकिल बरामद कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। गुरुवार की रात वसालत नगर गांव में बने हनुमान मंदिर के पास लावारिस स्पेलेंडर मोटरसाइकिल खड़ी होने की सूचना ज्योना ग्राम प्रधान उमेश कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी।

प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस मोटरसाइकिल को कब्जे में ले कर छानबीन में जुट गई। चंदापुर चौकी इंचार्ज रामफल मिश्रा ने बताया कि मोटरसाइकिल बिना नंबर की बरामद की गई है। उसके चेचिस नंबर के आधार पर छानबीन की जा रही है।

  • अशोक यादव एडवोकेट
3.6K views
Click