लूट और हत्याकांड की घटना का खुलासा करने पर व्यापरियों ने एसपी का व्यक्त किया आभार

933

महोबा , थाना पनवाड़ी क्षेत्र अंतर्गत 25 जनवरी को सर्राफा व्यवसायी के साथ लूट व हत्या की घटना को कारित करने वाले 8 अभियुक्तों की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से पुलिस द्वारा लूटी गई सम्पत्ति कुल 1.4 किलोग्राम सोना, 20 किलो चांदी व 25 लाख रुपये की बरामदगी करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया है। घटना का सफल अनावरण करने पर शुक्रवार को व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के समक्ष जनपदीय पुलिस की सराहना करते हुये आभार प्रकट किया गया है तथा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के नेतृत्व की सराहना की है। इस दौरान व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ व शॉल प्रदान कर आभार व्यक्त किया है। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारी बन्धुओं से कहा जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम करना व अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

933 views
Click