लॉकडाउन का पालन करके बने देश के जिम्मेदार नागरिक : अनूप पाण्डेय

55
IMG-20200331-WA0707

न्यू पब्लिक एकाडमी इ.का. के प्रधानाचार्य ने की छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से अपील

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज भवानी के प्रधानाचार्य अनूप कुमार पाण्डेय ने अभिभावकों, शिक्षकों,शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है।यह लॉकडाउन पूर्णतः जनहित में है। आप सबसे अपील है कि घर में रहें, घर के बाहर बिल्कुल न निकलें। लॉकडाउन का पालन करके देश के जिम्मेदार नागरिक बने। यही समय है सच्ची राष्ट्रभक्ति दिखाने का। यदि आवश्यक कार्य वश बाहर निकलना पड़ता है तो मास्क का प्रयोग करें,या मुंह नाक को किसी कपड़े जैसे रूमाल,अंगौछा , या दुपट्टे से ढककर ही बाहर निकलें। घर वापस लौटने पर सर्वप्रथम हाथ को अच्छी तरह साबुन से धोएं। यदि सेनेटाइजर उपलब्ध है तो हाथ में लगाएं।बार-बार हाथ धोने की आदत डालें। प्रत्येक व्यक्ति से एक मीटर की दूरी बनाए रखें। अपने हाथ से अपने नाक, मुंह और आंखों को न छुएं। सावधानी,संयम और जागरूकता से ही इस महामारी से लड़ा जा सकता है। दिल्ली मुंबई सहित शहरों से गांवों में पलायन करके आये लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका बढ़ा दी है। जिनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। हांलाकि शासन की ओर से प्राथमिक विद्यालयों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं जिनमें इन्हें 14 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। सभी अभिभावक बच्चों को विशेष रूप से सलाह दें कि बच्चे खेलने न निकलें। घर में रहकर पढ़ाई करें ,टी वी देखें। मोबाइल में ही गेम खेलकर मनोरंजन करें । क्रिकेट आदि कतई न खेलें । पुलिस आपकी मित्र है। आपकी सेवा में दिन रात तत्पर है। इस महामारी में भी बाहर ‌ड्यूटी कर रहे हैं। डाक्टर , नर्सेज,मीडिया कर्मी आपकी सेवा में आपके स्वास्थ्य के प्रति सजग हैं। जिन की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें।

Angad Rahi

Click